
भारत में अनेक बेबी प्रोडक्ट को बानाने वाली कंपनियां है जो इन प्रोडक्ट में टेलकम पाउडर भी बच्चो के लिए बनाती है। ज्यादा डायपर (diapers) के उपयोग से बच्चो के जांघ और कमर में लाल चकत्ते (rashes) पड़ जाते है। लेकिन बेबी टेलकम पाउडर (baby talcum powder) के उपयोग से आप इन लाल चकत्ते को कम कर सकते है। अगर गर्मी के कारण आपके बच्चे में से अधीक पसीना आ रहा है तो आप तब भी इस बेबी टेलकम पाउडर का उपयोग कर सकते है।
टेलकम पाउडर एक ऐसा अनिवार्य पदार्थ है जो आपके बच्चे को पूरे दिन साफ़ रखेगा। जब बच्चे में पसीना आता है या वे मूत्र (urine) करते है तो उनकी त्वचा सूखी / ड्राई बन जाती है। इन त्वचा को टेलकम पाउडर सही बनाए रखता है। इस टेलकम पाउडर के जादू से आपके बच्चे में से पूरे दिन महक आती रहेगी।
इस आर्टिकल में कुछ श्रेष्ठ बेबी टेलकम पाउडर के बारे में दर्शाया गया है जो भारतीय मार्किट में उपलब्ध है और इनमे से आपको जो सही लगे, आप उनका चुनाव कर, उस पदार्थ को ऑनलाइन खरीद सकते है।
भारत में उपलब्ध श्रेष्ठ बेबी टेलकम पाउडर ब्रैंड (Best baby talcum powder brands in India)
स्किन टिप्स – चिक्को टेलकम पाउडर (Chicco talcum powder)
बच्चो के लिए जब भी कोई प्रोडक्ट को खरीदना हो तो आपको बहुत सावधानी से उनका सही चुनाव करना होगा। टेलकम पाउडर भी बच्चो की त्वचा के लिए अनिवार्य है। इसलिए इनका चुनाव आप सेंसिटिव त्वचा से नाज़ुक त्वचा तक के लिए कर सकते है बस यह ध्यान रखें की आप टेलकम पाउडर का सही चुनाव करें जिनसे आपके बच्चे की त्वचा को हानि ना पहुंचे। आप जिन टेलकम पाउडर का उपयोग अपने ज़रुरत के अनुसार अपने बच्चे पर करते है उसका चुनाव भी समझदारी से करें। आपके बच्चे की त्वचा इस स्टार्च से भरपूर पाउडर को सोख लेगी और इस तरह त्वचा रिफ्रेश बनेगी। ये एक बेहतरीन टेलकम पाउडर है जो मार्किट में उपलब्ध है, ये शरीर से अधीक तेल को सोख लेता है। इसके उपयोग से बच्चे की त्वचा लम्बे समय तक सूखी और कोमल बनी रहेगी।
हिमालय हर्बल्स बेबी पाउडर (Himalaya herbals baby powder)
हिमालय एक प्रसिद्ध ब्रैंड है जो वो सालों से प्राकृतिक प्रोडक्ट को बनाती आ रही है और ये अब बेबी टेलकम पाउडर को भी बनाते है। ये पूर्ण रूप से सुरक्षित है और इसमें कोई केमिकल पदार्थ का उपयोग नहीं किया गया है। इस तरह आप बिना कोई डर के इसका उपयोग अपने बच्चे के लिए कर सकते है। अधीक डायपर के उपयोग से आपके बच्चे के शरीर पर लाल चकत्ते पड़ जाते है वो इस टेलकम पाउडर से दूर हो जायेंगे और आपके बच्चे को आराम प्रदान करेंगे। इस टेलकम पाउडर में एंटी पर्स्पेरेंट (anti persperant ) है जो बच्चे के जांघ पर उत्पन्न हुए पसीने को सोख लेगा। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण भी है जो आपके बच्चे को लम्बे समय तक खुश और बिना कोई चिडचिडाहट के रखेगा। इसमें विटामिन E का फार्मूला है जो बच्चे की त्वचा को नौरिश भी करेगा और इस तरह ये प्रोडक्ट बच्चे के लिए उपयोगी है।
बच्चे की देखभाल – जॉनसन बेबी पाउडर (Johnson’s baby powder)
जब भी बात बेबी के प्रोडक्ट्स पर आती है तो सबसे प्रसिद्ध ब्रैंड जिसका नाम हमारे दिमाग में आता है वो है जॉनसन & जॉनसन। ये कंपनी बच्चे के प्रोडक्ट को सालों तक बनाती आ रही है और इसलिए आप इसका बेबी टेलकम पाउडर प्रोडक्ट मार्किट से आसानी से उपलब्ध कर सकते है। डॉक्टर भी ज्यादातर जॉनसन & जॉनसन के पदार्थो का उपयोग करने को कहते है क्योंकि ये बच्चे की त्वचा को आसानी से कोमल और नरम बनाए रखता है। स्नान के बाद, आपको अपने बच्चे के कांख और जांघो के जॉइंट्स के पास इस टेलकम पाउडर को लगाना चाहिए क्योंकि ये ऐसे स्थान है जहाँ बच्चे को ज्यादा पसीना आता है। मार्किट में और भी प्रोडक्ट आपको मिलेंगे जिनकी सुगन्ध बेहतरीन होती है लेकिन ये पाउडर आपके बच्चे की त्वचा को हानि पहुँचा सकते है। पर जॉनसन बेबी पाउडर सभी केमिकल पदार्थ से सुरक्षित है।
मी मी फ्रेश फील बेबी पाउडर (Mee Mee fresh feel baby powder)
ये एक सबसे महगा ब्रैंड है जो अनेक बेबी प्रोडक्ट को बनाता आ रहा है। इस कंपनी के प्रोडक्ट के रिव्यु भी बहुत अच्छे है जो आप अनेक ऑनलाइन शौपिंग साईट द्वारा देख सकते है। इस कंपनी ने ये पाउडर विशेष रूप से बच्चे की त्वचा के लिए बनाया है। लेकिन महिलाए जिनकी सेंसिटिव त्वचा है वे भी इस पाउडर का उपयोग कर सकती है। ये पाउडर बहुत ही हल्का और कोमल है जिस से आपको कोई भी समस्या नहीं होगी और इस तरह आपका बच्चा इसके उपयोग के बाद बहुत ही आरामदायक महसूस करेगा। ये बेबी को पसीने से आराम प्रदान करेगा और साथ ही उनकी त्वचा को सूखी / ड्राई और फ्रेश बनाएगा। इसमें बेहतरीन सुगंध भी है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है।
मदर केयर आल वी नो बेबी पाउडर (Mother care all we know baby powder)
ये पाउडर एक बहुत ही माना जाने वाला ब्रैंड से है जिस पर अनेक माँ अपने नए पैदा हुए बच्चो के लिए जो 10 दिन से 1 साल तक है उनके लिए उपयोग करती है और इस पर आँख मुंद कर भरोसा करती है। इसको बनाते समय बहुत ही स्ट्रिक्ट स्टैण्डर्ड का पालन किया गया है और इसलिए ये बच्चे की त्वचा को लम्बे समय तक कोमल और प्यारी बनाए रखता है। अगर आप इस पाउडर को रोजाना अपने बच्चे की त्वचा पर लगाते है तो ये बेबी पाउडर उनकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से सांस लेने देता है।
लिबेरो बेबी टेलकम पाउडर (Libero Baby Talcum Powder)
ये एक नया ब्रैंड है जिसने एक ऐसा बेबी टेलकम पाउडर बनाया है जिसमे प्राकृतिक तेल और एलोवेरा का मिश्रण मौजूद है। छोटे बच्चो की त्वचा के लिए इसमें विटामिन भी है जो बहुत ही अनिवार्य है। इसमें बहुत ही हलके सामग्री का उपयोग किया गया है और इसलिए आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये बच्चे की त्वचा को कोई हानि नहीं पहुँचाएगा। इसके उपयोग से आपके बच्चे की त्वचा नाज़ुक बनी रहेगी।
बच्चों की स्किन केयर- लिटिल पाउडर (Little’s powder)
हमारे भारत में बहुत कम राज्य है जहाँ सर्दी ज्यादा पड़ती है। ज्यादातर राज्य में वातावरण नम और गर्मी से भरा होता है। इसलिए मार्किट में ठंडे प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा बढ़ गयी है। ये बेबी पाउडर है जिसमे ठंडक के साथ कोमल इफ़ेक्ट है जो बच्चे की त्वचा को ठंडी और कोमल बनाए रखेगा। इसमें एंटी पर्स्पेरेंट है और इस तरह ये त्वचा पर कोई चिडचिडाहट और लाल चकत्ते को बनने नहीं देता।
बच्चों के पाउडर – पिजन बेबी पाउडर विथ फ्रेग्रेन्स (Pigeon Baby Powder with Fragrance)
कुछ माँ को सुगंध बहुत पसंद होती है। इसलिए वे अपने बच्चे के लिए भी सुगंध प्रदान करने वाले प्रोडक्ट का उपयोग करती है। इस पिजन बेबी पाउडर में से बेहतरीन सुगंध आती है और ये विशेष रूप से बच्चे की त्वचा के लिए ही बना है। इसमें रेफ्रेशिंग वैनिला और बकाइन (lilac) की सुगंध आती है। ये इस तरह बच्चे को लम्बे समय तक महकाए रखता है। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन द्वारा खरीद सकते है और अपने बच्चे के लिए इस सुगंध से भरपूर पाउडर को प्राप्त कर सकते है।
सीबेम्ड बेबी पाउडर (Sebamed baby powder)
ये एक नया प्रोडक्ट है जिसकी बेहतरीन क्वालिटी है। ये सेंसिटिव त्वचा के बच्चो के लिए एक रोजाना उपयोग में लिया जाने वाला पदार्थ है। अगर आपके बच्चे की त्वचा कुछ ज्यादा ही नाज़ुक है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसमें त्वचा को कोमल बनाने के लिए प्राकृतिक गुण है। ये रेफ्रेशिंग महसूस करवाता है और साथ ही बच्चे की त्वचा को बाहरी समस्या से सुरक्षित रखता है।