साड़ी भारतीय जाती के कपड़ो का गौरव है। कपास, शिफॉन, रेशम और कृत्रिम की बनी सरल सादी और भारी साड़िया शादियों के लिए उपलब्ध है। शादी के लिए भारी रेशमी साड़ियों के लिए वेड्डिंग ब्लाउज के डिजाइन इन दिनों मांग में हैं। रेशम, सादा, साटन, जाली और शादियों मे साड़ियों के लिए डिजाइनर ब्लाउज बने हैं।
शादी के ब्लाउज डिजाइन को मगगम काम, कुंदन काम, जरदोजी का काम, पत्थर का काम, कढ़ाई आदि के साथ अनुकूलित किया जा सकता है जो की ब्लाउस को अमीर और उत्तम दर्जे का बना देता है| ,शादियों के लिए ब्लाउस सामग्री अब सिर्फ़ सादे सूती या रेशम की नही होती हैं| यह जॉर्जेट, क्रेप, शिकन मुक्त ब्रोकेड, लाइक्रा, मखमल और अन्य मिश्रणों से बनती हैं।
यह ब्लाउस पीछे से गहरी गर्दन वाले होते है जिसमे तार और डोरी लगी होती हैं। वेड्डिंग के लिए ब्लाउज़ के डिज़ाइन नवीनतम संग्रह मे बिना आस्तीन के, कम आस्तीन वाले, पूर्ण आस्तीन वाले, तिमाही आस्तीन वाले, स्पेगेटी पट्टा ब्लाउज और कम गर्दन डिजाइनर ब्लाउज है। मुद्रित, जरी और जरी ब्लाउज आकस्मिक अवसरों पर भी अच्छे लगते हैं।
ब्लाउज डिजाइन फोटो मे रेशम या शिफॉन की साड़ी एक भारी काम वाले ब्लाउज के साथ आश्चर्यजनक लगती है। इस तरह के वेड्डिंग ब्लाउज की डिजाइन बहुत खूबसूरत लगते है और किसी भी शादी या औपचारिक समारोह में लहंगे या साड़ी के साथ पहनने के लिए आदर्श होते हैं।
शादियों के लिए डिजाइनर ब्लाउज / वेड्डिंग ब्लाउज डिजाइन(Designer blouses for wedding saris)
कांजीवरम साड़ियों के लिए ब्राइडल ब्लाउज (Bridal Blouse for Kanjeevaram Sarees)
यह ब्लाउज डिजाईन होने वाली दुल्हनों के लिए बिल्कुल आदर्श है, खासकर उन दुल्हनों के लिए जो अपनी शादी में कांजीवरम साड़ी पहनने वाली हैं। आप इसे पारंपरिक दक्षिण भारतीय ब्लाउज डिजाईन भी कह सकती हैं।
कोहनी तक की सादी ब्राइडल ब्लाउज डिजाईन (Plain elbow length bridal blouse designs)
हालांकि इस तरह की ब्लाउज डिजाईन को कोहनी तक की सादी ब्लाउज डिजाईन कहा जाता है, पर रेशम की इन ब्लाउजों की आस्तीनें, जिनका बॉर्डर चौड़ा होता है, काफी फैशन में है। ये रेशम तथा बूटेदार दोनों प्रकार की साड़ियों के साथ अच्छी लगती हैं।
बूटेदार कोहनी तक की ब्लाउज डिजाईन (Embroidered elbow length blouse designs)
जैसे ही आपको लगा होगा कि कोहनी तक की ब्लाउज डिजाईन फैशन से बाहर हो चुकी हैं, वैसे ही ये शानदार तरीके से दोबारा फैशन में आ गयी हैं। आप कोहनी तक की आस्तीन पर सिलाई किये हुए पैटर्न या पत्थरों के काम में से एक चुन सकती हैं।
पत्थरों के काम के साथ ब्राइडल ब्लाउज डिजाईन (Bridal blouse designs with stone work)
कोहनी की आस्तीनों पर पत्थरों का काम ब्राइडल ब्लाउज की सबसे लोकप्रिय डिजाईन है। ये ना सिर्फ सुंदर दिखती है, बल्कि आपकी साड़ी या लहंगे को एक अनूठा स्वरुप प्रदान करती है। अपने ब्लाउज के रंग के आधार पर पत्थरों के सही शेड्स चुनना सुनिश्चित करें।
हाथ की कारीगरी वाली ब्राइडल ब्लाउज (Hand work bridal blouses)
हाथ की कारीगरी यदि सटीक रूप से की गयी हो तो इससे बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता। ऊपर दी गयी तस्वीर में आस्तीन पर डिजाईन है जिसमें शाखाएं एवं पत्तियां बनी हुई हैं। चाहे वह आधी आस्तीन की ब्लाउज हो या कोहनी तक की, इसपर बना डिजाईन ही प्रमुख होता है।
अलंकृत ब्राइडल ब्लाउज डिजाईन (Embellished bridal blouse designs)
उच्च श्रेणी के अलंकृत ब्लाउज डिजाईन वे डिजाईन होते हैं जिनकी आस्तीन पर भारी काम होता है। आस्तीन परसटीक रूप से किया गया कुंदन का काम, पत्थर का काम या सिलाई का काम ही ब्लाउज की डिजाईन को एक अनूठा स्वरुप प्रदान करता है।
हल्दी की रस्म के समय पहनी जाने वाली ब्लाउज डिजाईन (The Haldi Ceremony Blouse Designs)
अधिकतर दुल्हनें हल्दी की रस्म के दौरान साधारण साड़ियाँ पहनना पसंद करती हैं, पर वे ब्लाउज के ऐसे डिजाईन चुनती हैं जिसमें उनका रूप पूरी तरह निखरकर सामने आता है। उदाहरणस्वरुप, गुलाबी साड़ी के लिए अलंकृत ब्लाउज या पीली साड़ी के लिए गुलाबी ब्लाउज।
पफ़ – हमेशा फैशन में (The Classic Puffs are never out of fashion)
यदि आपको लगता है कि पफ़ की आस्तीन वाली ब्लाउज का फैशन पुराना हो चुका है, तो आपको पता ही नहीं कि ये आजकल कितनी चलन में हैं। छपाई तथा मोटे बॉर्डर वाली पफ़ ब्लाउज काफी खूबसूरत लगती है।
राउंड कट वाली बेहतरीन ब्राइडल ब्लाउज डिजाईन (The ultimate bridal blouse design with a round cut )
पीठ पर राउंड कट वाली ब्लाउज डिजाईन काफी आम हैं, पर जो बात इसे एक अनूठी ब्लाउज डिजाईन बनाती है वह है इसकी पीठ पर की डिजाईन। लटकन के रूप में झुमके और मांग टीके की खूबसूरत स्टाइलिंग एवं दुल्हन को डोली एवं दुल्हे को घोड़ी पर चढ़ा हुआ दिखाने वाला सिलाई का काम इसे आपके लिए एक आदर्श ब्लाउज बनाता है।
पैचवर्क ब्लाउज डिजाईन (The Patchwork Blouse Design)
ऐसी सिलाई का काम जिसमें खूबसूरत कलाकारी दिखे हमेशा ही एक सुंदर विकल्प होता है, एवं इस ब्लाउज डिजाईन का यह पैचवर्क कोई अपवाद नहीं है। आप ब्लाउज की ऐसी डिजाईनों के साथ सादी साड़ियाँ या रेशम की साड़ियाँ पहन सकती हैं।
हल्के कुंदन के काम वाली ब्लाउज (The Blouse with hints of Kundan work)
कुंदन का काम एक बेहतरीन तथा खूबसूरत प्रकार का डिजाईन है जो किसी भी ब्लाउज को साधारण से असाधारण बनाने की क्षमता रखता है। यह ज़रूरी नहीं है कि कुंदन का काम हमेशा ही काफी गूढ़ हो। हल्के काम वाली डिजाईन भी साड़ी के साथ काफी अच्छी लगती है।
कट के काम एवं रेशम के बॉर्डर वाली ब्लाउज डिजाईन (Blouse Designs with cut work and silk borders)
एक साधारण ब्लाउज को भी कट का काम जोड़कर खूबसूरत एवं स्टाइलिश बनाया जा सकता है। यह किसी परियोजना में कोलाज (collage) के प्रयुक्त काम की तरह ही होता है। ब्लाउज की ऐसी डिजाईन भारी रेशम की या बूटेदार साड़ियों के साथ सबसे अच्छी लगती है। रेशम के बॉर्डर के डिजाईन वाली ब्लाउज रंग मिलने की समस्या ना होने पर हर प्रकार की रेशम की साड़ी के साथ अच्छी लगती है।
सोने के धागे के साथ मग्गम का काम (Maggam work with gold thread)
सोने के धागों के काम वाली शादियों की ब्लाउज अलग प्रकार का लुक देती है, और इसी प्रकार मग्गम का काम किया जाता है। यह दुल्हन के परिधान में एक अनूठापन जोड़ती है।
कुंदन का भारी काम (Heavy Kundan work)
कुंदन के भारी काम वाली ब्राइडल ब्लाउज डिजाईन के आप पर अच्छा लगने के लिए आवश्यक है कि आप किसी विशेषज्ञ की मदद लें। ऐसे विशेषज्ञ शादी के किसी भी परिधान में चार चाँद लगा देते हैं।
ज़री के काम वाली ब्लाउज डिजाईन (Zari work blouse designs)
ज़री का काम हर एक पारंपरिक परिधान को कलात्मक बनाता है एवं यदि आप दुल्हन की ब्लाउज की आस्तीन पर ज़री का काम करवाती हैं, तो इसमें परंपरा के साथ सुंदरता का समागम भी हो जाता है। आप गुलाबी रंग के ब्लाउज पर सुनहरी ज़री के साढ़ पेड़-पौधे, चिड़ियाँ एवं पत्तियां भी बना सकती हैं।
तस्वीर वाली ब्लाउज डिजाईन (The Blouse Design with a picture)
पैचवर्क या कट के काम वाली ब्लाउज शादी के दिन पहनना काफी आम है, और यदि आप इसमें कुछ अनूठापन लाना चाहती हैं तो आप अपनी आस्तीनों पर छपाई कर सकती हैं, जैसे दूल्हा या दुल्हन या कमल का फूल आदि।
आस्तीन पर कालाकारी वाली सामान्य ब्लाउज डिजाईन (Simple Blouse Designs that have art on sleeves)
कुछ कलाकृतियाँ कभी पुरानी नहीं होती, अतः आस्तीन पर कलाकृति वाली ब्लाउज डिजाईन आज के समय का एक आदर्श प्रचलन है। ऐसी ब्लाउज का अधिकतर भाग साड़ी से ढका होता है, अतः पत्थरों के काम वाली आस्तीनें इसे काफी खूबसूरत बना देती हैं।
मोतियों के बॉर्डर वाली साधारण ब्लाउज डिजाईन (Simple Blouse Designs with beads border)
कई बार साधारण ब्लाउज भी काफी सुंदर लगती हैं, जिसका कारण इसमें प्रयुक्त बॉर्डर के प्रकार होते हैं। आप एक सादे सुनहरा बॉर्डर का चुनाव कर सकती हैं या छोटे मोतियों की मदद से एक पतला बॉर्डर बना सकती हैं।
मग्गम ब्लाउज डिजाईन बनाने वाले चौकोर बॉक्स (Square boxes that make Maggam Blouse Designs)
ब्लाउज डिजाईन पर मग्गम का काम काफी प्रसिद्ध है और आपको यह देखना होगा कि सही साड़ी के साथ कौन सी ब्लाउज अच्छी लगेगी। तस्वीर में दिखाए गए ब्लाउज में सफ़ेद मग्गम के काम के साथ सुनहरे बॉक्स बने हुए हैं।
पारंपरिक ब्लाउज डिजाईन के लिए थोड़ा पैचवर्क (Some Patchwork for Traditional Blouse Designs)
यदि आप इन्हें अच्छे से पहन सकें तो ब्लाउज की पारंपरिक डिजाईन से खूबसूरत कुछ भी नहीं है। आप हमेशा पारंपरिक ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं जिनमें चमकदार रंगों में या आपकी साड़ी के रंगों के साथ मिलते रंगों में पैचवर्क किया गया हो।
ब्राइडल ब्लाउज पर सुनहरे धागे का काम (Golden thread work on Bridal Blouses)
सुनहरा रंग एक बेहतरीन रंग है, खासकर तब जब इसका प्रयोग पारंपरिक परिधानों या आपकी शादी के परिधान पर किया जाए। अतः ब्लाउज के ऐसे डिजाईन का प्रयोग करें जिसमें सुनहरे धागों की सुंदर कलाकारी हो। इससे आप पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।
यह ब्लाउज डिजाइन भारी मगगम के काम वाले खूबसूरत ब्लाउज हैं। मुद्रित, जरी और जरी ब्लाउज भी आकस्मिक अवसरों पर अच्छी तरह से काम करते हैं। यह ब्लाउज के गले का डिजाइन सादी या भारी साड़ी के साथ आश्चर्यजनक लगते है।
इस ब्लाउज डिजाइन फोटो मे ब्लाउज डिजाइन मे किया गया मगगम और ज़रदोसी का काम बहुत खूबसूरत दिखता है| यह शादी के समारोह में बनारसी साड़ी के साथ पहनने के लिए आदर्श होते हैं।
साड़ी के चमकते बॉर्डर के साथ यह सुंदर चमकता ब्लाउज मेल खाता है। यह जाले वाली साड़ी या एक सादी रेशमी साड़ी के साथ अच्छी तरह से जा सकता है। इसकी गर्दन का हिस्सा नीचे से संकरी होता है और पीठ पर एक डोरी होती है।
यह दिल से युवा युवती के लिए एक उत्तेजित करने वाला ब्लाउज है। ब्लाउज के बैक डिजाइन, इसकी गर्दन पर और नीचे की तरफ दो भारी कशीदाकारी पट्टियाँ है। डिजाइन में परिवर्तन लाने के लिए पीठ पर एक विपरीत रंग का नेट इस पर जोड़ा जा सकता है।
यह ब्लाउज डिजाइन फोटो मे चोली ब्लाउज है जो आगे से बटोरा हुआ है| यह स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन हल्के रंग की साड़ियों के साथ अच्छी तरह से चल जाता है। इस डिजाइन के बीच मे एक बड़ा पत्थर सुशोभित किया जा सकता है या पीठ पर जोड़ बनाया जा सकता है जिस पर एक बड़े पत्थर से इसे ओर भी सुंदर बनाया जा सकता है ।
यह ब्लाउज के बैक डिजाइन उच्च रंग मे कॉलर वाला बिना आस्तीन का एक बहुरंगी राजस्थानी ब्लाउज है। ब्लाउज पर सरासर काम इसे क्लासिक और कालातीत बनाता है।
यह स्टाइलिश ब्लाउज के डिजाइन एक असामान्य शैली का है। इसमे भारी कढ़ाई की गयी है और सामने की तरफ बहुत ही सुंदर प्रारंभ कीया है| ब्लाउज के गले का डिजाइन भारी कढ़ाई के काम वाले इस ब्लाउस को विभिन्न साड़ियों के साथ पहना जा सकता है |
कश आस्तीन सालों से फैशन में है। अब यह युवा साड़ी पहने वालो में सनक बन गया हैं। साड़ी के बॉर्डर और कश आस्तीन के मिलन पर ध्यान दें।
ब्लाउज डिजाइन फोटो मे एक विपरीत रंग की प्रवृत्ति ज़ोर पकड़ रही है। यह एक लंबी आस्तीन वाला ब्लाउज है जो साड़ी के लाल रंग के बॉर्डर के रंग से मेल खाता है। बॉर्डर और साड़ी के बीच का डिजाइन एक स्वच्छ तरीके से ब्लाउज पर खत्म होता है।
यह ब्लाउज डिजाइन फोटो मे एक तेलुगू दुल्हन की पसंदीदा ब्लाउज वाली डिजाइन साड़ी है। ब्लाउज का गुलाबी रंग साड़ी के बॉर्डर के साथ मेल खा रहा है। आस्तीन को अनुग्रह करने के लिए एक छोटी सी गेंद लेस जोड़ी गयी है।
पिछले कुछ सालों में ब्लाउज के कई पैटर्न्स (patterns) काफी तेज़ गति से विकसित हुए हैं। ये अब कई रूपों में उपलब्ध हैं। इनकी बाजुओं, बारीकी और गले की रेखाओं में कई कट्स (cuts) हैं। इनके अलंकरण में मुख्य है फ्रिल्स, स्टोंस, बॉल्स (frills, stones, balls etc) और ये सिर्फ लेस और कढ़ाई ( lace and embroidery) तक ही सीमित नहीं हैं। पुराने ज़माने के सादे रंग को अलंकरण के साथ जगमगाते रंगों में परिणत कर दिया गया है जो कि दुल्हन के परिधान से मेल खाती हैं। दुल्हनें अब अपने ब्लाउज को पारंपरिक रूप देने के लिए इनपर कुंदन, मेहंदी या रंगोली का काम चाहती हैं।
साड़ी ब्लाउज साड़ी की खूबसूरती में चार चाँद लगाती है। एक खराब ब्लाउज के डिज़ाइन बेहतरीन से बेहतरीन साड़ी को बदसूरत रूप देने की क्षमता रखता है। एक साड़ी की सुन्दरता तभी बढ़ती है जब इसके साथ सही प्रकार की ब्लाउज पहनी जाती है। ब्लाउज की डिजाईन और पैटर्न साड़ी और इसे पहनने वाले के व्यक्तित्व से मेल खाने चाहिए।
सुनहरे काम वाली साड़ी ब्लाउज डिजाईन (Golden work saree blouse design)
इस खूबसूरत हरे रंग की साड़ी को देखें जिसकी पीठ और हाथों की तारफ काफी बेहतरीन सोने का काम है। ब्लाउज के रंग का कंट्रास्ट (contrast) तथा सुनहरा धागा मिलकर इसे काफी खूबसूरत रूप देते हैं। क्योंकि ब्लाउज के साथ सुनहरी पट्टू साड़ी भी दिखाई गयी है, अतः महिलाओं को यह पता चल जाएगा कि ये एक साथ कितनी सुन्दर दिखती है।
आधुनिक अंदाज़ की साड़ी ब्लाउज डिजाईन (Contemporary style sari blouse design)
ब्लाउज डिजाइन फोटो मे अगर आप किसी शादी के मौके पर आधुनिक अंदाज़ अपनाना चाहती हैं तो यह साड़ी ब्लाउज काफी अच्छा साबित होगा। गुलाबी रंग की कांच के काम और सुनहरी जरी वाली पैडेड डिज़ाइनर ब्लाउज (padded designer blouse) काफी आकर्षक लगती है। दोनों कन्धों में लेस की पतली पट्टी आपको कामुक रूप देती हैं।
गुजराती स्टाइल की साड़ी ब्लाउज डिजाईन (Gujarati style sari blouse design)
आजकल सारी ब्लाउज पर काम वाली गुजराती ब्लाउज का डिजाईन काफी प्रसिद्ध हो गया है। महिलाएं एक ही बॉर्डर (border) वाली साधारण साड़ी के साथ इस ब्लाउज को पहन रही हैं। इससे महिलाएं काफी गरिमामय और आकर्षक लगती हैं, खासकर तब जब वह भीड़ के बीच अलग दिखना चाहती है।
खुद के काम के साथ पारंपरिक सुनहरा ब्लाउज (Traditional golden blouse with self work)
गले के चारों तरफ एक रंग की लेस तथा हाथों की बाहों के पास चौड़े बॉर्डर वाली सुनहरी ब्लाउज पहने यह महिला काफी आकर्षक लग रही है, क्योंकि यह उसने एक रंग की रेशमी साड़ी के साथ पहना है। आप सोने के गहनों के साथ इसे पहनकर काफी सुन्दर दिख सकती हैं। अगर आपको किसी ख़ास उत्सव में जाना है तो आप इसका प्रयोग कर सकती हैं।
वेस्ट कोट के स्टाइल का ब्लाउज डिजाईन (Waist coat style blouse design, blouse neck designs)
आपने विभिन्न तरह की नीचे गले वाली, चौकोर और गोलाकार ब्लाउज पहनी होगी। पर क्या आपने कभी कालर (collar) वाली वेस्ट कोट ब्लाउज़ के डिज़ाइन पहनी है। जी हाँ, यह ख़ास डिजाईन उन महिलाओं के लिए काफी बेहतरीन सिद्ध हो सकता है जो भीड़ में अलग दिखना पसंद करती हैं।
बिना बांहों वाली टिश्यू ब्लाउज डिजाईन (Sleeveless tissue material blouse ke design)
अगर आपको बिना बांखों की ब्लाउज की डिजाईन पसंद है तो यह टिश्यू के कपड़े से बना एक ब्लाउज है। मैरून (maroon) रंग का यह ब्लाउज अन्दर से बेस (base) लिए हुए है और इसके टिश्यू के कपड़े पर जरी का काम है। ब्लाउज की पीठ का भाग भी धागे से बांधा गया है जिसमें मनके लगे हुए हैं।
पूरी बाजू वाली साड़ी ब्लाउज के डिजाईन (Full sleeves sari blouse)
आपको आजकल के फैशन (fashion) के चलन का पता ही होगा और पूरी बांहों वाली ब्लाउज आजकल चलन में है। काले और ताम्बे के रंग का रेशमी कपड़े का ब्लाउज काफी बेहतरीन है। आपको इस ब्लाउज को पहनकर काफी अचम्भा होगा क्योंकि यह रेशम और शिफॉन (chiffon) दोनों तरह की साड़ियों के साथ पहना जा सकता है।
कोलार्ड पफ ब्लाउज डिजाईन (Collard puff blouse design)
कोलार्ड डिजाईन का यह एक बेहतरीन ब्लाउज है। इस ब्लाउज में पफ़ और कालर का अदभुत मिश्रण है और इसके सामने की तरफ V का आकार है। आप इसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों की शादी या सगाई के मौके पर आसानी से पहन सकती हैं।
सुनहरी लेस की ब्लाउज का डिजाईन (Golden lace blouse design)
अगर आपको साड़ी से मेल खाता ब्लाउज पसंद है तो यह ब्लाउज का बेहतरीन डिजाईन है जो उस साड़ी के साथ भी बंधा होता है, जिसके साथ आपको इसे पहनना होता है। यह काफी सादा पर गरिमामय दिखता है। आप किसी भी शादी के मौके पर इसे पहन सकती हैं।
काले रंग की सेमी स्लीव साड़ी ब्लाउज का डिजाईन (Black semi sleeve sari blouse ke back design)
तस्वीर में दिखाई गयी ब्लाउज का डिजाईन ना तो बाजुओं से रहित है और ना ही बाजुओं के साथ है। जिस जगह पर यह ब्लाउज बाजुओं से रहित है, वहाँ पर कढ़ाई की डिजाईन कर दी गयी है। यह गहरी पीठ और दोनों कन्धों के ऊपर दिए गए धागे के साथ बेहतरीन लगती है, जिससे कि यह कंधे से गिर ना जाए।
नीले रंग की ब्रोकेड (Blue brocade )
अगर आप एक साधारण ब्लाउज खरीदना चाहती हैं जिसे आप शादियों के लिए पहन सकें तो यह ब्लाउज आपके संग्रह में अवश्य होनी चाहिए। इस ब्लाउज का डिजाईन देखें जहां स्तनों के ख़त्म होने के पास के भाग पर एक कटने का निशान है। इस महिला ने उस छेद से साड़ी को अन्दर प्रवेश करवाया है और पल्लू को कंधे से पीछे की ओर लिया है। यह काफी आधुनिक लगता है।
रानी रंग की खूबसूरत साड़ी ब्लाउज (Rani color gorgeous saree blouse)
यह उन पारंपरिक तरह के ब्लाउज में से एक है जो किसी भी रंग, खासकर हल्के रंग की साड़ी के संग आसानी से पहने जा सकते हैं। आप इसे पारंपरिक आभूषणों के साथ पहनकर और भी खूबसूरत लग सकती हैं। किसी भी तरह के पारंपरिक उत्सवों के लिए यह काफी बेहतरीन विकल्प माना जाता है। जब भी आपको पारंपरिक दिखने की चाह हो तो आप इसका प्रयोग कर सकती हैं।
धागे के काम के साथ गाढ़े गुलाबी रंग का साड़ी ब्लाउज (Dark pink with thread work saree blouse)
पूरे बाजुओं का यह डिज़ाइनर साड़ी ब्लाउज तब काफी आकर्षक लगेगा अगर आप इसे या तो बिल्कुल उसी रंग की, या उससे मिलते जुलते रंग की साड़ी के साथ पहनेंगी। तस्वीर में शिफॉन साड़ी पहने हुए महिला ब्लाउज की डिजाईन के साथ काफी आकर्षक लग रही है। पूरे बाजुओं का यह ब्लाउज गले से कमर के ऊपरी भाग तक ढका हुआ है। यह काफी खूबसूरत दिखता है।
बिना बाजुओं वाला बेबी पिंक ब्लाउज (Sleeveless baby pink blouse)
ऐसा ज़रूरी नहीं है कि किसी शादी या सगाई के उत्सव में जाने पर आप काफी जगमगाने वाले भड़कीले वस्त्र ही पहनें। ऐसे कई गरिमामय और सुन्दर ब्लाउज हैं जो चमक दमक के बिना भी आपको आकर्षक दिखाते हैं। यह भी उन्हीं में से आता है। बिना बाजुओं वाला यह बेबी पिंक ब्लाउज सुन्दर डिजाईन से युक्त है, जो कि इसके पीछे की तरफ बनी हुई है।
पीले रंग का डिज़ाइनर ब्लाउज (Yellow designer blouse)
आधी साड़ी भी आजकल बाज़ार में काफी प्रसिद्ध हो रही हैं। जवान लड़कियां और अधेड़ उम्र की औरतें ऐसी साड़ियाँ पहन रही हैं क्योंकि इन्हें ओढ़ना काफी आसान होता है। आप इसे तस्वीर में दिखाए गए डिज़ाइनर ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं। शादियों के लिए पीले और गाढे गुलाबी रंग के मिश्रण वाला यह जोर्जेट (georgette) ब्लाउज काफी आकर्षक लगता है। अगली बार कहीं जाने से पहले इसका इस्तेमाल अवश्य करें।
निष्कर्ष: ब्लाउज पैटर्न पिछले कुछ वर्षों में काफी विकसित हुए है। वे कई शैलियों में उपलब्ध हैं। यह विभिन्न आस्तीन में, गले के डिज़ाइन्स और पैटर्न मे उपलब्ध हैं। अलंकरण आदि तामझाम, पत्थर अब कढ़ाई तक ही सीमित नही हैं। पुरानी शैली के सादे रंग अब जीवंत रंगो द्वारा बदल दिए गये है जो की दुल्हन की पोशाक और आभूषणो के साथ मेल खाते है। वधू अब कुंदन, मेहंदी या रंगोली के काम वेल ब्लाउज पसंद करती है जो पारंपरिक दिखाने मे उनकी मदद करते है।